Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी नागरिकों की समस्याएं

रायपुर, 20 सितंबर। कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार को अपने चेंबर में कलेक्टर जनचौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनचौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो के दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।आज की जनचौपाल में कुशालपुर निवासी राजेश जैन ने निःशुल्क जांच, उपचार एवं दवाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।इस आवेदन पर कलेक्टर डॉ भुरे ने उन्हें तत्काल दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

इसी तरह फाफाडीह के अन्नपूर्णा अग्रवाल ने राजस्व अभिलेख में अपने निजी भवन के लिए जमा की गई भू-भाटक राशि को दर्शानें संबंधी, ग्राम भेरवा के समस्त ग्रामवासियों ने सड़क चौड़ीकरण हेतु अधिकृत भूमि का मुआवजा नही मिलने संबंधी, ग्राम परसुलीडीह के सरपंच ने आगंनवाड़ी केन्द्र तक सड़क बनाने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य अजय कुमार ने शाला के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि आबंटित नही करने संबंधी, पूर्व पार्षद गोविंद मिश्रा ने अमलीडीह तालाब में किए गए अवैध कब्जा को हटाने, परसुराम नगर के वासियों ने नाले की समस्या, ग्राम नवागांव खपरी की महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री और सुअर के आंतक से मुक्ति दिलाने और विकासखंड आरंग के ग्राम सकरी निवासी सुनीता ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि नही मिलने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इन आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित अधिकारियों से दुरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और यथासंभंव कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button