Entertainment

सुपर डांसर चैप्टर 5: जब मां बनी डांस पार्टनर, हर परफॉर्मेंस हुआ सुपर से ऊपर!

सुपर डांसर चैप्टर 5: मां-बच्चे की जोड़ियों ने किया दिल जीतने वाला डांस!

सुपर डांसर चैप्टर 5 अपने दूसरे हफ्ते में एंटरटेनमेंट का लेवल और भी बढ़ा रहा है, जब मंच पर पेश होगी मां और बच्चों की जोड़ी। इस हफ्ते की खास थीम है जिसमें मां और बच्चे मिलकर देंगे परफॉर्मेंस, और हर परफॉर्मेंस होगी सुपर से भी ऊपर। डांस का ये मंच बन जाएगा मां-बच्चे के सबसे मजबूत रिश्ते का जश्न। जहां मांएं सिर्फ चीयरलीडर बनकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के साथ स्टेज पर डांस करेंगी। वो भी मेहनत से रिहर्सल करके, कोरियोग्राफी सीखकर और परफॉर्म करके और इन सबको परखेंगे जजेस शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टनजी!

हर परफॉर्मेंस में मांओं की मौजूदगी, उनका जोश और हिम्मत साफ नजर आती है जिसे देखकर हर कोई प्रेरित और भावुक हो जाता है। ऐसे में जज गीता कपूर ने मांओं की तारीफ करते हुए कहा, “मां अपने बच्चे के लिए अपना सब कुछ दे देती है।” प्यार, हंसी, आंसू और साथ से भरे धमाकेदार परफॉर्मेंस ने जजों को हैरान कर दिया, क्योंकि इस बार मां और बच्चे का रिश्ता ही शो का असली स्टार बन गया।

इस वीकेंड सुपर डांसर चैप्टर 5 ने दिखा दिया कि ये सीजन सिर्फ एक डांस मुकाबला नहीं है बल्कि मां के प्यार, हिम्मत और रिश्तों का खूबसूरत जश्न है।

लिंक: https://www.instagram.com/p/DMZqEnLvdvC/
Link: https://www.instagram.com/p/DMZ2-u5gR2H/

सुपर डांसर चैप्टर 5 का ये खास एपिसोड जरूर देखें, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर।

Related Articles

Back to top button