Chhattisgarh

Raipur, ED की कार्यवाही को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री, BJP प्रदेश प्रवक्ता राजेश मुड़त ने राज्य सरकार पर साधा निशाना,बोले छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दी कांग्रेस सरकार

रायपुर, 09 मई I छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश मुड़त ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कभी भी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की कोशिश नही की, नाही विपक्ष द्वारा उठाये गये मामलो को संज्ञान में लिया उन्होंने कहा कि हमने चावल के विषय को उठाया हमने राशन के दुकानो की गड़बड़ी को भी उठाया हमने प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 किलो चावल देने की गड़बड़ी भी उठाया हमने यही नही किया हमने खनिज माफियाओं की गड़बड़ी का मामला उठाया जब ईडी के माध्यम से परत दर परत खुलती जा रही है समस्त जानकारी ईडी द्वारा एकत्रित की गई खनिज मामले में किन किन लोगों से लेंनदेन हुआ आदान प्रदान हुआ आधे से ज्यादा लोग जेल में हैं,और कुछ लोगों पर कार्यवाही चल रही है ।


उसी प्रकार से प्रदेश में अवैध दारू का निर्माण सरकार की दुकानों पर अवैध दारू के दुकानों जो सरकार संचालित कर रही है अवैध काउंटर उस पर अवैध दारू जिसपर सरकार का होलिग्राम नहीं जिससे राजस्व का नुकसान सुर्खियां बनी हुई है अखबारों में समाचार पत्रों में एक दुकान में दो काउंटर चल रहें हैं,लगातार ये बातें समाचार पत्रों में मीडिया बोल रही है,विपक्ष बोल रहा है तब भी सरकार ने इन बातों को संज्ञान में नही लिया जब ईडी ने रेड मारी जब ईडी ने ट्रांजेक्शन पकड़ा करोड़ों अरबों की लेनदेन हुई है.

जब परते दर परते खुलती जा रहीं हैं जब शराब की दुकानों पर ईडी रेड मारती है तो शराब दुकानों पर दो प्रकार की दारू दो प्रकार के काउंटर पकड़े जातें हैं तब समाचार की सुर्खियां बनती हैं,उसके बाद से लगातार अधिकारियों से पूछताछ करती है ईडी के लोग जब इनके तथ्य मिलते हैं तो सिंडिकेट का संचालन कौन करता है कागज मिलते हैं तथ्य मिलतें हैं उजागर होतें है उसके बाद भी मुख्यमंत्री जी बोलते है भ्रष्टाचार नही हुआ है माननीय मुख्यमंत्री जी आप ने साढ़े चार साल में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया।

Related Articles

Back to top button