Chhattisgarh

RAIPUR CRIME : नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, महिला समेत 2 गिरफ्तार…

1714 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त

रायपुर । नशा और इसका काला कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और कोतवाली थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नाईट्रोसन, अल्प्राजोलम और स्पास्पों की 1714 टेबलेट्स जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 291/2023 धारा 22(ग) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 
दरअसल 3 जुलाई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत वीरभद्र नगर स्थित सूफी दरबार के पास एक महिला और एक पुरुष प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेच रहे हैं। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिटएवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों संदिग्धों को चिन्हांकित कर पकड़ा।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम अमीना बेगम तथा लड़के ने अपना नाम मोह. अयाज निवासी कोतवाली रायपुर बताया। उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में नाईट्रोसन, स्पासमों एवं अल्प्राजोलम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिली। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 210 नग नाईट्रोसन, 1080 नग अल्प्राजोलम एवं 424 नग स्पासमों कुल 1714 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जुमला कीमती लगभग 10,000/- रूपये एवं बिक्री रकम 1000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 291/2023 धारा 22(ग) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी – मोह. अयाज पिता अब्दुल अजीज उम्र 25 साल निवासी चांदनी चौक नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर।
अमीना बेगम पिता रहमत अली उम्र 40 साल निवासी सूफी दरबार के बाजू चांदनी चौक के पास वीरभद्र नगर थाना कोतवाली रायपुर।

कार्रवाई में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, मोह. सुल्तान, आर. दिलीप जांगड़े, राकेश पाण्डेय, हिमांशु राठौड़, मोह. राजिक तथा थाना कोतवाली से सउनि गिरीश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Related Articles

Back to top button