Chhattisgarh

Raipur Crime : नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 200 ग्राम डोडा के साथ राजस्थान निवासी गिरफ्तार

रायपुर, 19 नवंबर । नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडा की कीमत लगभग 5,000 रुपये बताई गई है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार पूरे जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी तथा एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। नशे के कारोबारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी, पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया है।

इसी क्रम में 19 नवंबर 2025 को खमतराई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खमतराई बाजार के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से डोडा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम श्रवण बिसनोई (उम्र 29 वर्ष) निवासी जालेली फौजदारी, थाना डांगीया, जिला जोधपुर (राजस्थान) तथा वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर, रावाभाठा, थाना खमतराई, रायपुर का निवासी बताया।

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से काले प्लास्टिक की झिल्ली में रखा 200 ग्राम डोडा बरामद हुआ। बरामद किए गए मादक पदार्थ का मूल्य लगभग 5,000 रुपये निर्धारित किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1193/25, धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और शहर में नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button