Chhattisgarh
Raipur Crime : कलेक्शन अधिकारी पर चाकू से हमला, 2 संदेही हिरासत में
रायपुर। Raipur Crime : राजधानी में चाकूबाजी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात गुढ़ियारी इलाके में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू निवासी युवक विकास पांडेकर को 2 अज्ञात युवको ने चाकू मारा। गणेश पंडाल से डीजे वाले युवक को छोड़ने जाते समय यह घटना हुई।
शुक्रवारी बाजार लक्ष्मी मेडिकल के पास रोककर छीनी सोने की चेन छीनने की कोशिश की। नहीं देने पर जांघ,पेट समेत कई जगह पर वार किया गया है। घायल युवक माइक्रो फाइनेंस में कलेक्शन अधिकारी के पद पर है कार्यरत है। गंभीर हालत में कोटा स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है। गुढ़ियारी पुलिस 2 संदेही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Follow Us