Chhattisgarh

Raipur Crime : ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर,30 अप्रैल  राजधानी में मोबाईल फोन में रेड्डी अन्ना ऐप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाला आरोपी सिद्धार्थ पंजवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत का मामला। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वालों के के खिलाफ एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत साहू गुड्डी सूरज टेलर्स के सामने स्थित एक मकान में एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन सट्टा संचालित किया जा रहा है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गोबरानवापारा को सटोरिया को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।पुलिस को मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्रवाई किया गया। इस दौरान मकान में 1 व्यक्ति उपस्थित था, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सिद्धार्थ पंजवानी निवासी गोबरानवापारा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखंे मोबाईल फोन को चेक करने पर मोबाईल फोन में रेड्डी अन्ना ऐप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर सटोरिया सिद्धार्थ पंजवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया। सटोरिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 178/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियें के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

सिद्धार्थ बंगानी पिता रमेश बंगानी उम्र 32 साल पता वार्ड क्र0 15 पंजवानी चौक नवापारा थाना गोबारा नवापारा जिला रायपुर।

Related Articles

Back to top button