Chhattisgarh

Raipur Crime : अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

रायपुर ,26 अप्रैल । अवैध शराब परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने आरोपी हैदर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 150 पौवा देशी शराब जब्त की गई है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत नकटी रोड नहर पुल पास एक व्यक्ति अपने पास थैले में शराब रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर परथाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम ने उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हैदल अली निवासी मंदिर हसौद रायपुर बताया।

उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब बरामद हुई। आरोपी हैदर अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 150 पौवा देशी शराब तथा बिक्री रकम जुमला कीमती 16,500/- रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 212/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
हैदर अली पिता नवाब खान उम्र 24 साल निवासी अभनपुर वार्ड नंबर 11 थाना अभनपुर जिला रायपुर।

Related Articles

Back to top button