Chhattisgarh

RAIPUR : Chif minister bhupesh baghel भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 23 सितम्बर I

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों  ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा की महानिदेशक श्रीमती रेणु पिल्ले, संचालक टीसी महावार एवं प्रशिक्षण संचालक सीमा सिंह मौजूद थी।मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात करने वाले प्रशासनिक सेवा के परिविक्षाधीन अधिकारी जयंत नहाटा, लक्ष्मण तिवारी एवं वासु जैन छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में 5 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य के विकास में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपने प्रशासनिक कौशल एवं कार्यक्षमता का उपयोग विकास कार्यों के बेहतर संचालन एवं आम जनता के समस्याओं के निराकरण में करें। परिवीक्षाधीन अधिकारी जयंत नहाटा वर्तमान में रायपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर, लक्ष्मण तिवारी दुर्ग में और वासु जैन बिलासपुर में पदस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button