ग्राम पंचदेवरी आवास प्लस पात्र की सूची में ऑनलाइन, पूर्व विधायक राजमहंत सांवलाराम डाहरे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुरमुन्दा में किया था प्रदर्शन

दुर्ग, 16 दिसंबर । अहिवारा धमधा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचदेवरी के सरपंच श्रीमति सतकुमारी सोनके ने बताया कि उनके गांव पंचदेवरी में कांग्रेस के शासनकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी मकान नहीं बनाया और नही किसी परिवार को पात्रता सूची में रखा गया है। जबकि यहां नब्बे प्रतिशत परिवार पात्र है।
इस गांव के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार हुआ़ है। इसी विषय को लेकर ग्राम वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक राजमहन्त सांवला राम डाहरे के नेतृत्व में ग्राम मुरमुन्दा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था। तात्कालिक कलेक्टर दुर्ग ने गांव के पात्र हितग्राही परिवारों का नाम आवास प्लस की सूची में दर्ज करने का आश्वासन दिया था। इस संबध में पूर्व विधायक राजमहंत सांवला राम डाहरे ने बताया कि सी ई ओ जिला पंचायत दुर्ग एवं जनपद सी ई ओ धमधा से जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचदेवरी के 192 परिवारों का नाम आवास प्लस की पात्र सूची में दर्ज किया गया ,जो कि ऑनलाइन हो गया है।
चुनाव के पूर्व भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में मोदी गारंटी के नाम पर पूरे प्रदेश में 18 लाख परिवारों को आवास देने का वादा किया था। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही कैबिनेट के प्रथम बैठक में आवास की वादा को प्रथम प्राथमिकता से लेते हुए 18 लाख आवासों में से 8 लाख 19 हजार 999 मकान आवास प्लस सूची के पात्र परिवारों के मकान बनाने का निर्णय लिया है जिससे गांव में खुशी की लहर फैल गई हैं कि अब उनके गांव में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनेगा।
ग्रामवासियों ने भाजपा कार्यकर्ताओ सहित नव गठित भाजपा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। सैकड़ों ग्रामीण पूर्व विधायक राजमहंत सांवलाराम डाहरे के निवास पहुंचकर धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।




