Chhattisgarh

Raipur Breaking: आवासीय क्षेत्र में संचालित डेयरी पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 5 हजार का जुर्माना

रायपुर, 11 जनवरी। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग को डेयरी में गंदगी और प्रदूषण को लेकर प्राप्त जनशिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार तथा नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और जोन क्रमांक–2 के जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इसी क्रम में जोन–2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया के नेतृत्व में नगर निगम जोन–2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 12 अंतर्गत फाफाडीह क्षेत्र में आवासीय इलाके में संचालित महामाया डेयरी का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डेयरी परिसर में गंदगी, प्रदूषण तथा भैंसों को सड़कों पर खुले रूप से छोड़े जाने की शिकायत सही पाई गई। डेयरी के कारण क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी, जिसकी पुष्टि स्थानीय नागरिकों की शिकायतों से भी हुई।

इस पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन कमिश्नर के निर्देशानुसार जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा महामाया डेयरी, फाफाडीह के संचालक धर्मराज साहू पर तत्काल 5,000 रुपये का ई-जुर्माना लगाया गया तथा नोटिस जारी करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई। डेयरी संचालक ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि वह आगामी एक माह के भीतर आवासीय क्षेत्र में डेयरी संचालन बंद कर इसे रायपुर नगर निगम क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित कर लेगा।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि में यदि डेयरी का संचालन आवासीय क्षेत्र में बंद नहीं किया गया तो जोन–2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर डेयरी को सीलबंद किया जाएगा तथा मवेशियों को जब्त करते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button