Chhattisgarh

RAIPUR BREAKING NEWS : फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है,नर्सिंग छात्र की मिली लाश

रायपुर। राजधानी में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. नर्सिंग की छात्र ने सुसाइड की है. आदर्श कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग दतरेंगा का मामला है. फिलहाल सुसाइड को लेकर तफ्तीश जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र महासमुंद बसना का रहने वाला है, जो आदर्श कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग दतरेंगा में छात्र पढ़ाई करता था. छात्र के परिजन मौक़े पर पहुंचे हैं. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. जहां से लाश को बरामद कर लिया है. आत्महत्या के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. वहीं मामले में स्वाति दास प्राचार्य ने बताया कि बाहर किराए से कमरा लेकर चार छात्र रहते थे, क्या कारण था, जो ये कदम उठाया. पढ़ने में विद्यार्थी बहुत अच्छा था, कल कॉलेज भी आया था.

Related Articles

Back to top button