किसान के बेटे ने पिया कीटनाशक: 1 दिन पहले ही कंप्लीट की खेत की बोवनी, रात में ट्रैक्टर के पास बेहोश मिला

[ad_1]
दमोहएक घंटा पहले
दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक में आने वाले मगरा गांव में एक किसान के बेटे ने कीटनाशक पी लिया। परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। युवक अभिषेक की मां विमला ने बताया कि उनका पूरा परिवार खेती पर आधारित है। एक दिन पहले ही उनके परिवार के लोगों ने बेटे अभिषेक के साथ खेत की बोवनी कंप्लीट की है।
कल शाम को अभिषेक बोला कि मुझे बाहर जाना है, तो मैंने कहा कि ठीक है तुम चले जाओ। यहां पर तुम हमें परेशान करते हो। रात में वह लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी पड़ोस के व्यक्ति ने आकर बताया कि अभिषेक ट्रैक्टर के पास पड़ा है। जाकर देखा तो उसने बताया कि मैंने कीटनाशक पी लिया है। मां का कहना है कि मुझे भी समझ नहीं आ रहा कि बेटे ने ऐसा क्यों किया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है।
Source link