National

GPM: तेज रफ्तार कार फाटक तोड़कर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर, कार के उड़े परखच्चे

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। पेण्ड्रारोड अनूपपुर रेलवे ट्रैक में जैतहरी स्टेशन के समपार फाटक पर हादसा हुआ है. यहां एक कार फाटक तोड़कर एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई. जिसके बाद कार कुछ दूर तक ट्रेन के साथ घिसटती चली गई और फिर रेलवे लाइन के किनारे पलट गई. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए आनूपपुर अस्पताल में रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, बीती रात अनूपपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार पेण्ड्रारोड अनूपपुर रेलवे ट्रेक में जैतहरी स्टेशन के समपार फाटक को तोड़ते हुए तेज गति से निकल रही हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई. ट्रेन से टकराने के बाद कार कुछ दूर तक घिसटती हुई रेलवे लाइन के किनारे पलट गई. एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था की ट्रेन से टकराने के बाद कार पिचक गई. वहीं कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जीआरपी और आरपीएफ की मदद से इलाज के लिए अनुपपुर अस्पताल रेफेर किया गया. इस हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. फाटक के टूट जाने के कारण लगभग 1.30 घंटे तक ट्रेनों को रोक कर रखा गया. वहीं फाटक के बंद होने से फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई. जिससे आने-जाने वालों को भी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. फिलहाल मामले में जीआरपी पुलिस मर्ग कायम का आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button