Breaking News : तालाब में तीन बच्चियां डूबीं, दो बहनों की मौत….

उत्तर प्रदेश के कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के मझियारी चक एलई रोशन गांव में शनिवार की शाम तालाब की ओर शौच करने के लिए गईं तीन बच्चियां डूब गईं। जिनमें से दो जुड़वा बहनों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। अब उसकी हालत ठीक है।

मझियारी चक एलई रोशन गांव में शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे गांव की कुछ बच्चियां हनुमान प्रसाद के नलकूप के पास निजी तालाब में शौच करने के लिए गई थीं। इस बीच श्रवण कुमार की दो जुड़वा बेटियों छह वर्षीय रीना और मीना के अलावा साथ में रही रामबली की पांच वर्ष की बेटी बिट्टी पैर फिसल जाने से गहरे पानी मे डूब गईं।

यह देख साथ में रहीं अन्य बच्चियां दौड़कर गांव में पहुंचीं और लोगों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब में उन्हें खोजना शुरू किया। रीना और मीना की मौत हो चुकी थी। जबकि बिट्टी को जीवित बाहर निकाल लिया गया।

उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। उसके बाद से उसकी हालत ठीक है। वहीं, बेटियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। गांव में भी मातम छाया रहा। जानकारी होने पर रात में पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Articles

Back to top button