पुलिस के हाथ लगा मनचला किराएदार: मकान मालकिन के नाम से सोशल मीडिया पर फेक ID जनरेट कर पोस्ट किए अश्लील फोटो

[ad_1]
ग्वालियर32 मिनट पहले
एक आरोपी पकड़ा गया है पूछताछ जारी है और भी मामले खुल सकत हैं
- क्राइम ब्रांच की सायबर सेल के हाथ लगा मनचला
ग्वालियर पुलिस के हाथ एक मनचला किराएदार लगा है। इसने दोस्ती करने पर असफल होने के बाद अपनी पूर्व मकान मालकिन के नाम से सोशल मीडिया पर एक फेक ID जनरेट की और मकान मालकिन के ही फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट कर दिए। जिस पर लिख किया CALL ME इसके बाद महिला की बदनामी होने लगी तो उसने सायबर सेल में शिकायत की थी। जब टीम ने जांच शुरू की तो वो आईपी एड्रेस मिला जिससे यह सोशल मीडिया आईडी जनरेट हो रही थी। वहां से पुलिस को उस व्यक्ति का नाम मिला जो यह कर रहा था। घाटीगांव में आरोपी की लोकेशन मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जब फरियादी ने उसे देखा तो बताया कि यह तो कुछ समय पहले तक उसके मकान में किराए पर रहता था। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी तलाश करने मे सायबर सेल की अहम भूमिका रही
ग्वालियर के घाटीगांव में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला कामना (बदला हुआ नाम) ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी कि किसी ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी जनरेट की है। उसमें उसका ही फोटो लगा है। उसनके साथ फॉलोअर को जोड़ रहा है। लगातार मेरे फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर पोस्ट कर रहा है। इसके बाद कमेंट करने के लिए कह रहा है। सभी लग रहा है कि यह मैं कर रही हूं। इससे समाज व रिश्तेदारों में मेरी बदनामी हो रही है। महिला की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने तत्काल धारा 67 IT ACT के तहत मामला दर्ज कर मनचले की तलाश शुरू की। क्राइम ब्रांच के अन्तर्गत काम करने वाली सायबर सेल की टीम ने सबसे पहले जिस इंटरनेट नेटवर्क से यह इंस्टाग्राम आईडी संचालित हो रही थी, उसका पता लगाया। इसके बाद वह नेटवर्क किस सिम पर एक्टिव है उसका पता चलते ही आरोपी का नाम पता हाथ में आ गया था। पुलिस ने मंगलवार को घाटीगांव मंे दबिश देकर किसी दिनेश शर्मा नाम के युवक को पकड़ा है। जब उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताय कि वह महिला को बदनाम करना चाहता था।
देखते ही महिला चौक गई यह तो हमारा किराएदार था
आरोपी को पकड़ने के बाद जब पुलिस ग्वालियर लाई तो शिकायत कर्ता भी परिवार के साथ पहुंची।आरोपी को देखते ही पूरा परिवार चौक गया। उनका कहना था कि यह दिनेश शर्मा तो कुछ समय पहले तक उनके ही घर मंे रहता था। इसलिए उसे परिवार की स्थिति पता थी। वह मन ही मन महिला को चाहता था, लेकिन दोस्ती नहीं कर पाया तो उसने वहां से निकलकर उसे परेशान करने के लिए यह हरकत कर दी।
पुलिस का कहना
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि एक महिला को परेशान करने और उसके सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो उसी के नाम से फेक आईडी बनाकर अपलोड करने वाले मनचले को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Source link