Chhattisgarh
Raipur Breaking : आज निकलने वाली गणेश झांकियां हुई स्थगित, अब इस दिन निकलेगी बप्पा की झांकी
रायपुर, 11 सितम्बर । आज पूरे शहर भर में गणेश झांकी निकलने वाली थी जिसे लेकर जिला प्रशासन और गणेश समितियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच यह निर्णय लिया गया कि गणेश झांकी आज रविवार नहीं बल्कि कल सोमवार को निकलेगी।

दरअसल शहर में भारी बारिश मौसम को देखते हे यह निर्णय लिया गया है। इसकी पुष्टि .SSP रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने कहा कि जो राजनांदगांव से झांकिए आई हैं, वो पानी में भीग गईं थी, जिसके कारण जनरेटर से लेकर गाड़ियों में करंट आ रही है। इसलिए आज बैठक में फ़ैसला लिया गया है कि झांकियां आज नहीं, बल्कि कल निकाली जाएंगी।
Follow Us