National

Gujarat Election : प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, रैली स्थल के पास उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को NSG ने नीचे गिराया, जांच शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM modi) के गुजरात( gujarat) दौरे के बीच बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक( reports), एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी थी।सुरक्षा एजेंसियों को अहमदाबाद जिले के बावला में एक ड्रोन नजर आया था, यहीं पर प्रधानमंत्री की रैली होनी थी। पीएम की रैली के तहत सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया था, जिसके बाद ड्रोन को एनएसजी ने मार गिराया।

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स( media reports) में यह भी कहा गया है कि बावला में पीएम के रैली स्थल के पास वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए निजी फोटोग्राफर ने ड्रोन उड़ाया था। जैसे ही सुरक्षा अधिकारियों की नजर ड्रोन पर पड़ी, उन्होंने उसे नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कश कालू भाई, निकुल रमेश भाई परमार व राजेश प्रजापति के रूप में हुई है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button