Chhattisgarh

RAIPUR : स्वामी मैथिलीशरण जी की श्रीराम कथा का आयोजन आज से

रायपुर। श्रीरामकिंकर विचार मिशन परिवार की ओर से आयोजित श्री रामकथा का आयोजन महाराजा अग्रसेन कालेज आडिटोरियम, श्रीरामनाथ भीमसेन भवन रोड समता कालोनी में 16 से 22 नवंबर तक होगा। श्रीरामकिंकर विचार मिशन परिवार की ओर से जानकारी देते हुए पुरुषोत्तम सिंघानिया ने बताया कि श्रीरामकथा के लिए मैथिलीशरण जी महाराज सोमवार को रायपुर पहुंच गए।

Aiso read :बलौदा कॉलेज के प्रशन्न साहू का राज्य कबड्ड़ी में चयन

भक्ति संगीत और प्रवचन रोजाना शाम 6.30 से रात 8.30 बजे तक होगा। दैनिक प्रार्थना अभिषेक रोजाना सुबह 8.30 से 10 बजे तक रामकिंकर हास्पिटल लिली चौक पुरानी बस्ती के तीसरे माले में होगा। काफी सरल व सहज शब्दों में महाराज श्रीराम कथा का वाचन करते हैं और पिछले कई वर्षों से लगातार रायपुर आकर मानस मर्मज्ञ स्व. रामकिंकर जी महाराज की श्रीराम कथा सत्संग की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस आयोजन के लिए सभी सुरक्षा के सभी व्यवस्था कर लिए गए हैं।

बता दें इससे पहले राजधानी रायपुर में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक 5 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया गया था। पहले ही दिन कथा सुनने वालों की संख्या एक लाख से पार हो गई थी। भीड़ इतनी थी की लोगों बाहर सड़कों में बैठ कर कथा सुन रहे थे। कथा को सुनने प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी भक्त पधारे थे।

Related Articles

Back to top button