Chhattisgarh
RAIPUR : स्कुटी चोरी का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर ,14 जुलाई । फौवारा चौक बैरनबाजार के पास खडी विजन ड्रिम स्कुटी को अज्ञात चोर चुरा ले गए। ये चोरी का मामला कोतवाली थाना का है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर ने रिजवान अहमद की विजन ड्रिम स्कुटी को फौवारा चौक बैरनबाजार के पास चुरा लिया।पुलिस ने चोरी की रिपोट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है
Follow Us