चार दिन से लापता किसान मिला: खेत में बने कुएं में मिली लाश, परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के हरपालपुर चार दिन पहले घर से लापता हुए क्षेत्र के गुढो गांव निवासी 62 वर्षीय किसान मिल गया है। किसान का उसी के खेत में बने कुएं में लाश मिली है। परिवार वालों ने हत्या का आशंका जताई। पुलिस पर आरोप लगाया कि तीन दिन से गुमशुदी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो उल्टा थाने से भगा दिया।
रामस्वरूप अहिरवार घर से 21 तारीख धनतेरस के दिन से शाम अचानक गायब हो गया। परिवार के लोग रात में ढूंढने लगे। देर शाम थाने पहुंच कर गुमशुदी की शिकायत करने गए, लेकिन थाना पुलिस ने कंप्यूटर खराब होने की बात बोल कर भगा दिया। चार दिन खोजबीन के बाद सोमवार सुबह मृतक के खेत बने कुआं में रामस्वरूप अहिरवार की लाश तैरते हुए मिली। जिसकी सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने थाना पुलिस की कार्य शैली का विरोध करते हुए लाश निकालने से इनकार कर दिया।
रेलवे क्रॉसिंग पर झांसी मिर्जापुर हाइवे जाम
थाना पुलिस ने मृतक की लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं करने वाले थाना स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद परिजनों ने महिलाओं के साथ हरपालपुर पहुंच कर रेलवे क्रॉसिंग पर झांसी मिर्जापुर हाइवे पर जाम लगा दिया।
शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव भेजा
थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की करीब आधे घंटे जाम लगाने के बाद नोगांव तहसीलदार सुनीता साहनी टीआई धर्मेंद्र सिंह की समझाइश के बाद मृतक के परिजन जाम खोलने को तैयार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से कुआं से शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच की मांग
मृतक के भतीजे रामाधार अहिरवार ने कहा कि 21 तारीख को हम रात में शिकायत करने गए तो बोला सुबह आना। उसके बाद सुबह गए तो फोटो ले ली, लेकिन गुमशुदी की शिकायत दर्ज नहीं की। 23 तारीख रविवार को फिर हम थाने गए शिकायत दर्ज कराने को आज लाश कुएं में मिली। हम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कराना चाहते हैं।
Source link