चोरी के संदेही थाने से भागे: पुलिस ने दी सूचना तो ग्रामीणों ने घेराबंदी कर नेवन नदी से पकड़ा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- When The Police Gave Information, The Villagers Laid Siege And Caught It From The Nevan River.
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सागर रोड स्थित खंडेरा देवी मंदिर में हुई चोरी को लेकर पुलिस संदेहियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। गुरुवार को भी पूछताछ के लिए कुछ युवक लाए गए थे। जो शौच की बात कहते हुए सुबह 6 बजे देवनगर थाने से पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इसके बाद आसपास ग्रामीणों को इस घटना की सूचना पुलिस ने दी। आसपास के ग्रामीण संदेहियों को पकड़ने के लिए एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने नेवन नदी और आसपास की झाड़ियाें में थाने से भागे संदेहियों को तलाश की अाैर वहीं वे मिल गए। इसके बाद ग्रामीणों ने थानों से भागे संदेहियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
भारतीय किसान संघ जिला मंत्री मिट्ठूलाल मीणा, राजीव सक्सेना, प्रेम नारायण मीणा, आकाश ओड, लाखन सिंह मीणा, नरेश ओड, मल्लू प्रजापति, नीतू अहिरवार, सुनील सक्सेना एवं ग्रामीणों की मदद से पुलिस को फरार हुए आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली।
Source link