Chhattisgarh

कोरबा: हसदेव बांगो बांध का जलस्तर बढ़ा, तीन ओर से पानी से घिरा बुका पर्यटन केंद्र मड हाउस तक पहुंचने का रास्ता बंद, पुलिस सहायता केंद्र भी पहुंच से बाहर

कोरबा,09 अक्टूबर 2025। हसदेव बांगो बांध का जलस्तर बढ़ने से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बुका इस समय तीनों ओर से पानी से घिर गया है। लगातार जलभराव के कारण पहाड़ी किनारे बने मड हाउस तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं, पुलिस सहायता केंद्र तक पहुंचना भी अब मुश्किल हो गया है।

बांध का जलस्तर वर्तमान में 358.10 मीटर पर बना हुआ है। जलस्तर बढ़ने के कारण रेस्ट हाउस मार्ग के किनारे तक पानी पहुंच चुका है। यहां तक कि सड़क के किनारे लगे पेड़ों के तने भी अब आधे तक पानी में डूब चुके हैं। फिलहाल पर्यटन केंद्र में केवल एक ही नाव संचालित हो रही है, जबकि बाकी नावें खराब होने के कारण बंद पड़ी हैं।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को फिलहाल डूबान क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है। गर्मी के दिनों में जलस्तर घटने पर यह इलाका पूरी तरह सूख गया था, जिससे नाव संचालन और पर्यटन गतिविधियां थम गई थीं। लेकिन बारिश के बाद फिर से जलस्तर बढ़ने से बुका की खूबसूरती निखर उठी है। चारों ओर फैला नीला पानी, पहाड़ों की हरियाली और ठंडी हवा मिलकर यहां के नज़ारों को और आकर्षक बना रहे हैं।

आगामी दीपावली के बाद यानी नवंबर माह से यहां पर्यटकों की भीड़ में बढ़ोतरी होने की संभावना है। हर साल की तरह इस बार भी आसपास के जिलों और राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने बुका पहुंचते हैं। सर्दियों में यह पर्यटन स्थल और भी मनमोहक हो जाता है।

पर्यटन विभाग ने बताया कि नावों की मरम्मत और सुरक्षा इंतजामों की तैयारी चल रही है, ताकि दीपावली के बाद आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जलस्तर बढ़ने की स्थिति में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाई जाए और वैकल्पिक मार्ग खोले जाएं, ताकि बुका आने वाले सैलानियों को परेशानी न हो।

बुका की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण इसे हसदेव बांगो बांध क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण बनाते हैं। इस समय जलभराव के बावजूद, यहां का नज़ारा देखने लायक है, जो पर्यटकों को आने वाले दिनों में फिर से अपनी ओर खींचने वाला है।

Related Articles

Back to top button