एसपी ऑफिस में 2 कर्मचारियों के ई-चालान काटे: पुलिस: हेलमेट क्यों नहीं लगाया, बाइक सवार- बाल झड़ जाते हैं

[ad_1]
मुरैना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ब्रीथ एनालाइजर से बाइक सवार युवक की जांच करते ट्रैफिक पुलिस के जवान।
लोगों को बाइक-स्कूटर चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए पाबंद करने के लिए सोमवार से जिलेभर में अभियान शुरू किया गया। इसके बाद ट्रैफिक सूबेदार अखिल नागर ने जब शहर के के जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क में रोको-टोको अभियान के तहत बाइक-स्कूटर सवारों को हेलमेट न लगाने की वजह पूछी, तो लोगों ने अजीबोगरीब जबाव दिए। एक बाइक सवार ने हेलमेट न लगाने की वजह बताते हुए कहा कि सर! मेरे सिर के बाल झड़ते हैं इसलिए मैं हेलमेट नहीं लगाता।
एक युवक ने तो सारी हद पार करते हुए कहा कि हेलमेट लगाते ही मुझे चक्कर आने लगते हैं, सिर में दर्द होता है। इस पर पुलिस अफसरों ने उन्हें बताया कि हेलमेट लगाओ यही एक्सीडेंट में सिर की सुरक्षा करेगा। जब सर ही नहीं रहेगा तो सिरदर्द कहां होगा। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को सबसे पहले यातायात थाने से अभियान शुरू किया। ट्रैफिक थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मी अपने–अपने हेलमेट लेकर आए थे। उन्हें हिदायत दी गई कि अगर सीसीटीवी कैमरे में कोई भी बिना हेलमेट लगाकर ऑफिस आया तो उसका चालान कटना तय हे।
वहीं एसपी ऑफिस में भी टीम को 2 कर्मचारी बिना हेलमेट लगाए ही बाइक चलाते हुए आते मिले, जिनके ई-चालान काटे गए। वहीं ट्रैफिक सूबेदार अखिल नागर, महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा आईएएस एकेडमी पर पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों को नशा न करने के लिए जागरुक किया। इस मौके पर एक लकी ड्रॉ भी निकाला गया, जिसमें 2 युवकों को हेलमेट दिए गए।
Source link