Entertainment

अजय देवगन को मिली राहत, ‘थैंक गॉड’ के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड को लेकर भले ही रिलीज से पहले खूब विवाद हुआ हो, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई.

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्म रिलीज हो चुकी है, लिहाजा वो अपनी याचिका वापस ले रहे हैं. इससे पहले याचिकाकर्ता ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने मामले पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था.श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ये मांग की थी कि अजय देवगन स्टारर फिल्म थैंक गॉड की रिलीज़ पर रोक लगाई जाए. फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाए जाने का आरोप लगाया गया था. याचिका में ये भी कहा गया था कि अगर ये फिल्म रिलीज होती है तो इससे देश में अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है. इस याचिका में फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को यूट्यूब से हटाए जाने और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी.याचिकार्ता ने लगाए थे ये आरोप
थैंक गॉड के मेकर्स पर कायस्थ समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था. फिल्म के खिलाफ कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी. 19 अक्टूबर को कोर्ट ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया था और 21 नवंबर की तारीख तय की थी. लेकिन फिल्म 25 अक्टूबर को ही रिलीज़ हो गई. याचिका में अजय देवगन, सेंसर बोर्ड, डायरेक्टर इंद्र कुमार, प्रोड्यूसर भूषण कुमार को पक्षकार बनाया गया था.

Related Articles

Back to top button