Chhattisgarh

महासमुन्द : पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत 04 अलग-अलग प्रकरणों में की कार्यवाही

महासमुन्द, 22 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में दीवाली त्यौहार के मद्देनजर अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा जुआ खेलने वालों के ऊपर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी तुमगांव उप निरीक्षक नसीम उद्दीन के मार्गदर्शन में ग्राम खैरझिटी एवं अछोली में ताशपत्ती से जुआ खेलने वालों पर की गई कार्यवाही।

जिसमें आरोपीगण 01. कुंजलाल चेलक पिता पन्ना लाल चेलक उम्र 34 साल साकिन खैरझिटी थाना तुमगांव 02. सुशील चेलक पिता पुसऊ चेलक उम्र 21 साल साकिन कुकराडीह थाना तुमगांव 03. संदीप आवड़े पिता स्व शांतू राम आवड़े उम्र 34 साल साकिन तेन्दूवाही थाना तुमगांव 04. भूपेन्द्र धीवर पिता हरिराम धीवर उम्र 40 साल साकिन खैरझिटी थाना तुमगांव 05. दिलीप पटेल पिता पुरू राम पटेल उम्र 30 साल साकिन खैरझिटी थाना तुमगांव के कब्जे 5130 रु. एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 229/22 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। दूसरे प्रकरण में आरोपीगण 01. दिनदयाल साहू पिता देवाराम साहू उम्र 32 साल 02. सुनील कुमार साहू पिता माधव कुमार साहू उम्र 31 साल 03. लिलेश्वर साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 23 साल 04. रूपेन्द्र साहू पिता रोहित साहू उम्र 20 साल सभी साकिनान ग्राम अछोली थाना तुमगांव के कब्जे 2500 रु. एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 230/22 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। तीसरे प्रकरण में आरोपीगण 01. घनश्याम निषाद पिता भुवन निषाद उम्र 23 साल साकिन अछोली थाना तुमगांव 02. लक्ष्मीचंद निषाद पिता कन्हैया निषाद उम्र 23 साल साकिन अछोली थाना तुमगांव 03. ओमप्रकाश बघेल पिता हरिशचंद बघेल उम्र 22 साल साकिन बेलटुकरी थाना तुमगांव के कब्जे 1720 रु. एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 231/22 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। चौथे प्रकरण में आरोपीगण 01. चोवाराम खुंटे पिता सुखीराम खुंटे उम्र 39 साल 02. कुनाल मारकण्डेय पिता अमरसिंह मारकण्डेय उम्र 23 साल 03. हीराराम साहू पिता सेवाराम साहू उम्र 60 साल 04. श्यामलाल पटेल पिता घंसिया पटेल उम्र 46 साल सभी साकिनान ग्राम बेलटुकरी थाना तुमगांव के कब्जे 2500 रु. एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 232/22 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में Asi नेताम, प्रआर चितरंजन साहू, प्रआर कृपाल सिंह सिदार एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button