Chhattisgarh

हर घर तिरंगा अभियान : छत्तीसगढ़ के चुनिंदा डाकघरों से झंडा विक्रय प्रारम्भ

रायपुर, 3 अगस्त । आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर स्थित मुख्य डाकघर से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय डाक विभाग देशभर के 1.6 लाख डाकघरों से तिरंगा झंडे का विक्रय कर रहा है।

इसके अलावा आम नागरिक डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी ऑनलाइन झंडा खरीद सकते हैं । छत्तीसगढ़ में बस्तर, बिलासपुर दुर्ग एवं रायपुर के मुख्य डाकघरों से मात्र 25 रुपये की दर पर तिरंगे झंडे की बिक्री प्रारम्भ कर दी गयी है और जल्द ही अन्य डाकघरों में यह सेवा शुरू की जा रही है।

मुख्य डाकघरों में सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं जहां आने वाले ग्राहकों को सेल्फी लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उन्हें #IndiaPost4Tiranga #HarGharTiranga और #HarDilTiranga हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट के सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सेल्फी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button