Chhattisgarh

Raipur पुलिस ने नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

रायपुर, 01 जनवरी । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली करते थे। आरोपियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर और सायरन लगाकर एक स्कार्पियो वाहन में लोगों को धमकी देते थे और उनसे पैसे वसूलते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक हाईवा ड्राइवर से 2,000 रुपये वसूले थे, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रवीण चंद्राकर, भागवत वैष्णव और निखिल कुमार बाघमारे के रूप में की है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली पुलिस की वर्दी, स्कार्पियो वाहन और अवैध वसूली के पैसे बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button