Chhattisgarh

RAIPUR : पीसीसी अध्यक्ष मरकाम पहुंचे निर्वाचन कार्यालय, भाजपा प्रत्याशी की उम्मीदवारी निरस्त करने सौंपा ज्ञापन

रायपुर। भानुप्रतापुर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ाते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोमवार को नेताम की उम्मीदवारी निरस्त करने के लिए कांकेर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रविवार को कांकेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए झारखंड में पाक्सो एक्ट का आरोपी बताते हुए साथ ही नामाकन फार्म में जानकारी छुपाने का की बात भी कही थी। मरकाम ने कहा कि था झारखंड के जमशेदपुर में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म में भाजपा प्रत्याशी के शामिल और भाजपा ने दुष्कर्म के आरोपी को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

मोहन मरकाम ने कहा कि था भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग से से आपराधिक जानकारी छुपाई है। कांग्रेस झांरखण्ड के मुख्यमंत्री से शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। उन्होंने ने निर्वाचन आयोग में भी इस मामले की शिकायत करने और नामांकन निरस्त करने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button