Chhattisgarh

RAIPUR : जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ समापन

रायपुर, 26नवंबर। छत्तीसगढ़ी लोक खेलों के संरक्षण और उन्हें बढ़ावा देने के लिए आयोजित जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का शुक्रवार को स्थानीय सुभाष स्टेडियम में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने 14 खेलों के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि प्रतिभागी निराश ना हों, प्रति वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाना है। प्रतिभागी अभी से पूरे लगन से तैयारी प्रारंभ कर दें। रायपुर जिले के विजेता टीम और सदस्य को जिले का नाम रोशन करना है। आगामी चरण के संभाग स्तरीय खेलों में जोरदार प्रदर्शन के लिए जमकर तैयारी करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ आकाश छिकारा, सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी और अन्य लोग मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश की मंशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का आयोजन 6 अक्टूबर से जारी है। इन खेलों के लिए पूरे जिले को 6 जोन में बांटा गया था। जोन स्तरीय खेलों में विजेताओं को अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। जिला स्तरीय विजेता अब संभाग स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button