Chhattisgarh
RAIPUR : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर के हालात, पारा लुढ़का…
रायपुर। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में बना हुआ है। अंबिकापुर, नारायणपुर, पेंड्रा रोड सहित कुछ क्षेत्रों में तो अभी से शीतलहर के हालात हो गए है। बीते छह दिनों में रायपुर का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस गिर गया है।
आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट और आएगी। मौसम विभाग ने इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अब प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा।
Follow Us