Chhattisgarh
RAIPUR : ग्राहकों ने किया बैंक में हंगामा, पुलिस भी पहुंची…
रायपुर । मंदिरहसौद के एसबीआई ब्रांच में कुछ ग्राहकों ने जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने कैशियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस के भी कान खड़े हो गए, और तुरंत मौके पर हाजिर हो गई। मामला मंदिरहसौद थाना इलाके का है।
दरअसल राजधानी से सटे मंदिरहसौद इलाके में स्थित एसबीआई ब्रांच में खाताधारक ग्राहकों ने हंगामा किया। कैशियर द्वारा लोगों को पैसे कम देने के शिकायत लेकर 4 से 5 ग्रामीण बैंक पहुंचे। उनका आरोप है कि कैशियर और ब्रांच मैनेजर की मिलीभगत से पैसा कटिंग का गोरखधंधा चल रहा है। इस दौरान हंगामा बढ़ गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस पहुंच कर विवाद सुलझाने का प्रयास कर रही है।
Follow Us