विदिशा में बुजुर्गों का सम्मान: युवाओं ने समाज को एक जुट करने का किया आव्हान

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में युवा कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिषद ने ढोल खेड़ी चौराहे पर बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में आसपास के इलाके के बड़ी संख्या में बुजुर्गों बुलाया गया था। 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का सम्मान किया गया। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के युवाओं ने समाज के बुजुर्गों ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से युवा पीढ़ी को सशक्त मार्ग दिखाया है उसी को देखते हुए सभी बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान बुजुर्गों को मंच पर आमंत्रित किया गया और युवाओं ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर माला पहनाई गई और शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज को एकजुट व मजबूत करने की बात कही । कोई भी समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब उसके लोग एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करें।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष ने बताया कि बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से कान्यकुब्ज ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बिखरे हुए समाज के लोगो को एकजुट करके एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
Source link