Chhattisgarh
RAIPUR : एसएसपी ने ली परिवार परामर्श केंद्र रायपुर की बैठक…
रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पारिवारिक परामर्श के संबंध एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया। पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने काउंसलरो को पारिवारिक विच्छेद रोकने और पीड़िता के साथ कोई घटना घटित हुई हो उन मामलो में थाना प्रभारी गम्भीरता पूर्वक विवेचना कर विधि समत्त कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दियाI उल्लेखनीय है कि बीते 7 माह में कुल 1100 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें लगभग 300 परिवार को परामर्श देकर अलग होने से बचाया गया इस हेतु परामर्शदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया I इस समीक्षा बैठक में चंचल तिवारी, अति पुलिस अधीक्षक, ललिता मेहर उप पुलिस अधीक्षक, आई.यू.सी.ए.डब्लू, रायपुर एवं परिवार परामर्श केंद्र के काउसंलर उपस्थित थे I
Follow Us




