Chhattisgarh

RAIPUR : अवैध शराब बिक्री एक आरोपी पकड़ाया

0.34(2) आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
0.उरला पुलिस थाना की कार्यवाही

रायपुर ,20 अक्टूबर | पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के द्वारा अवैध शराब बिक्री, अड्डेबाजी व सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत् उरला पुलिस को शराब बेचते 01 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है, जिसके कब्जे से 30 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती लगभग तीन हजार रूपये जप्त किया गया है।

दिनॉंक 20.10.22 को उरला पुलिस टाऊन भ्रमण पेट्रोलिंग पर थी उसी दरम्यान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि भुरू उर्फ मनहरण नामक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में देशी शराब रखकर रावणभाठा उरला विद्युत केन्द्र के बाजू में बिक्री के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। प्राप्त सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल घटनास्थल गई तब मुखबीर के बताये हुलिये कद काठी के अनुसार एक व्यक्ति को अवैध शराब करते हुये पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 30 नग पौवा देशी प्लेन शराब किमती लगभग तीन हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आज दिनांक 20.10.22 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। विगत काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि सिंघानिया चौक उरला, अछोली क्षेत्र में आरोपी भुरू उर्फ मनहरण साहू निवासी उरला अवैध रूप से शराब की बिक्री का काम करता है। भुरू ऊर्फ मनहरण साहू आदतन बदमाश है जिसकी चोरी मारपीट आदि की शिकायते है..!


नाम आरोपी व पताः-
01.भुरू उर्फ मनहरण साहू पिता तुलसी साहू उम्र 22 साल साकिन उरला रावणभाठा पानी टंकी के आगे थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.

Related Articles

Back to top button