Sports

T20 Ranking: भारत की नंबर-1 कुर्सी छीनने का PAK का सपना चकनाचूर

टी20 टीमों की रैंकिंग में पाकिस्तान चौथे पायदान पर खिसक गया है। एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तान टीम इंडिया के करीब पहुंचा था, लेकिन नंबर-1 बनने का सपना फिलहाल टूट गया।

टीम इंडिया भले ही एशिया कप 2022 के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान का टॉप टीम बनने का सपना टूट गया। पाकिस्तान को एशिया कप में लगातार दो मैचों में श्रीलंका ने हराया, जिसके बाद उसे रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा और टीम चौथे पायदान पर खिसक गई है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम टी20 टीम रैंकिंग में भारत के बहुत करीब आ गई थी, लेकिन दो हार ने फिलहाल उसका सपना तोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button