Chhattisgarh
Raipur : नाबालिग से बलात्कार और देहव्यापार मामले में आरक्षक की संलिप्पता, SSP ने किया सस्पेंड
रायपुर,21नवंबर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना में पदस्थ आरक्षक की संलिप्तता देह व्यापार और बलात्कार से जुड़े मामलों में आ रही थी। इसकी शिकायत एसएसपी प्रशांत अग्रवाल तक पहुंची तो एसएसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आरक्षक का नाम केशव सिन्हा है। इस मामले में जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध कमांक 84 / 2019 धारा दिनांक 15.06.2019 धारा 366 ए, 376, 376(3), 376 डी बी 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है।
Follow Us