National

RAILWAY JOB : 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जानें पूरी जानकारी…

नई दिल्ली : 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स पूरा चुके उम्मीदवारों के लिए रेलवे में भर्ती होने का शानदार मौका है. साउथर्न रेलवे ने लेवल 1 व 2 के तहत स्काउट्स और गाइड कोटा भर्ती 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साउथर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साउथर्न रेलवे भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, उम्मीदवार 08 नवंबर 2022 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 17 रिक्तियां भरी जाएंगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और सर्टिफिकेट्स के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी और सर्टिफिकेट्स के 40 अंक होंगे. आवेदन से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.Railway Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण लेवल-1 : 14 पद लेवल-2: 03 पद कुल खाली पदों की संख्या – 17 लेवल 1: उम्मीदवारों को एनसीवीटी द्वारा दी गई कक्षा 10 या आईटीआई या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट ग्रांटडेट से सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. लेवल-2 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा टेक्नीशियन कैटेगरी में डिप्लोमा होना जरूरी है, ध्यान रहे इंजीनियरिंग डिप्लोमा समेत अन्य क्वालिफिकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़े:-योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, बैठक से गैरहाजिर उपसंचालक को मंत्री ने निलंबित करने का दिया आदेश

साउथर्न रेलवे में लेवल 1 और 2 पद पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष (लेवल-1) व 33 वर्ष (लेवल-2) होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. शुल्क रियायत श्रेणियों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 500 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूडी/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है.

Related Articles

Back to top button