Chhattisgarh

Railway Crossing के पास महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या….

दंतेवाड़ा 19 अप्रैल  रेलवे क्रांसिंग के पास एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की शिनाख्त 34 वर्षीय सुप्रिया मंडावी के तौर पर हुई है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची.इसके बाद शव का पंचनामा किया गया. थाना प्रभारी अमित पाटले और उनकी टीम ने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की.जिसमें महिला के नाम समेत उसके किरंदुल में रहने की जानकारी पता चली।

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि “महिला ने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. मृतिका के पति सूरज नाग से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन नशे की हालत में होने के कारण बात नहीं हो पाई. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा कि, महिला ने यह कदम क्यों उठाया.” वहीं सुप्रिया के परिजनों ने बताया कि” महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

Related Articles

Back to top button