Chhattisgarh

Raigarh News : पुलिस की शराब रेड, 7 लीटर महुआ शराब जप्त

रायगढ़, 13 सितम्बर । चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को दिनांक 11.09.2022 को उनके मुखबीर एवं ग्राम तरकेला की महिला समिति की अध्यक्ष से सूचना मिली कि गांव का टीकाराम सारथी घर आंगन में महुआ शराब बना रहा है । सूचना पर चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा चौकी की पेट्रोलिंग को ग्राम तरकेला पहुंचकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया । पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल ग्राम तरकेला पहुंची व महिला समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ टीकाराम सारथी पिता मंगलू सारथी उम्र 37 वर्ष निवासी तरकेला, चौकी जूटमिल के घर जाकर शराब रेड कार्यवाही किया गया ।

आरोपी टीकाराम सारथी उसके घर आंगन में हाथ भट्टी का महुआ शराब बनाते पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से छोटा और बड़ा एलमुनियम का 2 डेचकी और एक 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम जिसके अंदर 7 लीटर महुआ शराब कीमती ₹700 को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम बरामद कर पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बनाकर बेचना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button