प्राणायाम व अध्यात्म शिविर का आयोजन हुआ: बंदियों को सिखाया योग, प्राणायाम व आध्यात्म

[ad_1]

कसरावद31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जेल विभाग ने योग  शिक्षिका व आयोजकों  को प्रमाण पत्र बांटे - Dainik Bhaskar

जेल विभाग ने योग  शिक्षिका व आयोजकों  को प्रमाण पत्र बांटे

नगर की उपजेल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था और विधानसभा सांसद प्रतिनिधि राजेश बड़ोले के सहयोग से योग, प्राणायाम व अध्यात्म शिविर का आयोजन हुआ।

6 दिनी शिविर में योग शिक्षिका अंजलि अतुल उपाध्याय, राकेश कुमरावत व कमलेश तिवारी ने शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही आध्यात्म के माध्यम से आंतरिक मजबूती के लिए बंदियों को योग, प्राणायाम व आध्यात्म के बारे में सिखाया। समाजसेवी बड़ोले ने बंदियों से कहा किसी भी भूल या गलती की वजह से यहां आए हो। एक अच्छा इंसान बनकर यहां से निकलना है।

जेलर धर्मवीर सिंह ने भी विचार रखें। सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने मोबाइल के माध्यम से बंदियों को एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। बंदियों ने कहा शिविर के माध्यम से नई ऊर्जा का संचार महसूस हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button