Chhattisgarh

Raigarh Crime : 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 22 अप्रैल । पुसौर पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम के नेतृत्व में ग्राम भ्रमण दौरान पुसौर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बरपाली के मैदान में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहा है । सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कर संदेही नेहरू लाल बघेल को अवैध रूप से शराब बिक्री के लिये प्लास्टिक जरकिन में शराब के साथ पकड़ा गया है।

पुलिस टीम ने आरोपी नेहरू लाल पिता बैशाखू बघेल उम्र 37 वर्ष साकिन नावापारा थाना कोतरारोड हाल मुकाम बरपाली थाना पुसौर के कब्जे में मिला करीब 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक हेम सागर पटेल, मनमोहन बैरागी, आरक्षक दिलीप सिदार, दिनेश गोंड, अखिलेश कुशवाहा, खिरोद भोय और महिला आरक्षक सुमन बरेठ की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button