Chhattisgarh

Raigarh Crime: युवती से “दुष्कर्म” करने वाला फरार आरोपी गिरफ़्तार…

रायगढ़ ,09 जुलाई । जिले में शादी का झांसा का देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने  गिरफ़्तार किया है। आरोपी अज्जू कुमार बरेठ के विरुद्ध थाना जूटमिल में 20 जून को महिला द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता से लेते हुए थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा महिला से दुष्कर्म के फरार आरोपी अज्जू बरेठ की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके निवास चंद्रपुर में स्टाफ के साथ दबिश दिया जा रहा था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने परिचितों और मोबाइल से दूरी बनाकर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

मुखबिर से सुचना मिलने पर पुलिस की टीम ने चंद्रपुर से आरोपी अजय कुमार बरेठ पिता तीजराम बरेठ उम्र 32 साल निवासी हीरापुर रोड चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button