Chhattisgarh

Raigarh Crime : महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 04 मई । ईशानगर वार्ड की महिला समूह की महिलाएं थाना कोतवाली आकर मोहल्ले तथा आसपास मोहल्लों में चोरी-छिपे अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की शिकायत किया गया । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के संज्ञान में लाये जिनके मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर के नेतृत्व में टीआई कोतवाली के साथ कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा ईशानगर, ढिमरापुर और नया जगतपुर में शराब रेड कार्यवाही किया गया।

कार्यवाही दौरान ढिमरापुर में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा के हमराह स्टाफ द्वारा कार्तिक एक्का के घर अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दिया गया । जहां आरोपी कार्तिक एक्का पिता बेल सिंह का उम्र 28 वर्ष निवासी ढिमरापुर रायगढ़ के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमत ₹1,000 जब्त किया गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्तिक एक्का घर पर अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है । आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

छापेमारी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा ईशानगर ढिमरापुर में आरोपी रंजीत सिदार पिता गोरेलाल सुधार उम्र 40 साल निवासी ईशानगर रायगढ़ तथा नया जगतपुर निवासी गोपाल एक्का पिता वीर सिंह एक्का उम्र 33 साल निवासी नया जगतपुर रायगढ़ के घर दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से महुआ शराब एवं बिक्री रकम की जब्ती की गई है, जिन पर थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट की धारा 34 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है.

Related Articles

Back to top button