Chhattisgarh

Raigarh Crime : पहले प्रेम संबंध बनाकर युवती का शारीरिक शोषण, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तुड़वाया शादी, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 05 मार्च । जिले से एक प्रेम सम्बन्धी मामला सामने आया है जहाँ युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया। युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम दिग्विजय खडिया है. युवक ने युवती को शादी का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। दोनों की तस्वीरें आरोपी अपने मोबाइल में पर कैद कर रखा था। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि वर्ष 2020 में दिग्विजय खंडिया धोखे में रखकर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया था। इसके बाद इसी साल फरवरी माह में युवती की शादी तय हुई थी। आरोपी युवक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी तोड़वा दिया। इसके बाद युवती के रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 376, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी दिग्विजय खड़िया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button