कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने सांस्कृतिक मंच निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

अकलतरा, 30 सितम्बर । कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा ग्राम परसही नाल में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि परसाही नाला में प्रतिवर्ष रासलीला का आयोजन किया जाता है जिसके लिए सांस्कृतिक मंच नहीं होने के कारण ग्राम वासियों को अव्यवस्था के बीच रासलीला का आयोजन करना पड़ता था।
ग्राम वासियों के द्वारा सांस्कृतिक मंच निर्माण की मांग पर शासन से डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत कराई गई है। सांस्कृतिक मंच बन जाने के बाद ग्राम वासियों को रासलीला के आयोजन में सुविधा होगी। राघवेंद्र कुमार सिंह के परसाही नाला पहुंचने पर ग्राम वासियों के द्वारा गाजे बाजे से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांशी राम गोंडश्याम सुंदर सिंह,ईन्द्रमन प्रसाद मरकाम,दिगम्बर सिंह सरपंच प्रतिनिधि अंजोरी साहू, प्रितम दास, रामकुमार मरकाम रामनारायण मरावी, अमोल प्रसाद,श्रीराम पटेल,महेंद्र पाल नेताम,रेखा गोस्वामी ,प्रभा मरकाम ,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। इसी प्रकार राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा ग्राम पडरिया के स्कूल पारा में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। ग्राम पड़रिया में स्कूल जाने के लिए बच्चों को बरसात के मौसम में सीसी रोड नहीं होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्राम वासियों की मांग पर राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत कराई कराकर आज सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा सभी वर्गों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुंदरलाल पटेल,शिवप्रसाद पटेल, रामप्रसाद पटेल,रामकुमार निर्मलकर,सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश पटेल,जनपद सदस्य अयोध्या पटेल,विश्राम कंवर,लक्ष्मी मौवार, परसराम साहू,देशराज सोंझरी,रवि निर्मलकर,आजुलाल कंवर एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।