Chhattisgarh

जिला कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न : “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” को सफल बनाने किया गया आह्वान

जांजगीर, 24 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी का महा अभियान “हाथ से हाथ जोड़ो” के तहत गांव और नगर के घर घर जाकर राहुल गांधी का संदेश पत्र, भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप पत्र, राज्य सरकार के चार वर्षों की उपलब्धि का प्रपत्र आमजन को देंगे, उसकी तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष गण, अभियान के ब्लॉक प्रभारी गण की उपस्थित रहे। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के संबंध में उपस्थित कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे गए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के ऐतिहासिक सफलता के साथ ही अब कांग्रेस के संदेश को घर घर पहुंचाकर उन्हें पार्टी विचारधारा से जोड़ने का कार्य हम सभी की प्राथमिकता में होनी चाहिए।

बड़े नेता से लेकर बूथ कमेटी के पदाधिकारियों तक इस महती अभियान में अपनी सहभागिता निभाएंगे। बैठक को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, छाया सांसद रवि भारद्वाज, रमेश पैगवार, रवि पांडेय, रफीक सिद्धीकी, नपाध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, नारायण खंडेलिया, राजेश अग्रवाल, राइस किंग खूंटे, हृषिकेश उपाध्याय, किशन सोनी, हेमलता राठौर, सौरभ सिंह बाबा, गोविंद कश्यप, रामबिलास राठौर, नागेन्द्र गुप्ता, हेमलता राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी व आभार चिंताराम राठौर ने किया।

कार्यक्रम में उपकार सिंह ढिल्लो, रामकुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गण संतोष शर्मा पप्पू महाराज, नवल सिंह ठाकुर, संगीता सोनी, सुनील साधवानी, रमाशंकर सिंहसर्वा, महेश्वर टंडन, शत्रुहन दास महंत, आबिद शेख, गौरव सिंह, आकाश तिवारी, गार्गी तिवारी, नवल सिंह बुडगहन, बजरंग तिवारी, हीरा उपाध्याय, राजा सिद्धीकी, पवन कश्यप, परमेश्वर निर्मले, अजय निर्मलकर, दीपक राज आसना, शेषनाथ टंडन, प्रीतम लाल कश्यप, संजय खेमका, उषा सोनी, अजय शशि जगत, दीपेंद्र लहरे, गगन गुरुद्वान, हर्षवर्धन सिंह, अनिल राठौर, राकेश कहरा, संतोष यादव, राकेश सिंह, प्रभाकर तिवारी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button