Chhattisgarh

Raigarh Crime :ढाई किलो गांजा के साथ यात्री प्रतीक्षालय में पकड़ा गया आरोपी….

● आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर पुसौर पुलिस भेजी रिमांड पर….

रायगढ़,14 फरवरी । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मुखबिर से सूचना मिला कि आदर्श नगर स्कूल पुसौर के यात्री प्रतीक्षालय के पास एक व्यक्ति सफेद रंग का शर्ट पहने और हाथ में रखे झोला में मादक पदार्थ गांजा पकड़ा हुआ है जो कहीं जाने लिए साधन का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी पुसौर द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एवं नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और आरोपी के कहीं भाग जाने के आशंका पर कार्यवाही के लिए तत्काल पुसौर पुलिस यात्री प्रतीक्षालय पहुंची ।

यात्री प्रतीक्षालय में मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिए का एक संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर पूछताछ में अपना नाम गुहाराम चौहान पिता चंदन सिंह चौहान उम्र 70 वर्ष निवासी पुटकापुरी पुसौर का होना बताया जिसे कार्यवाही के संबंध में जानकारी देकर उसके झोला (थैला) के तलाशी लिए जाने पर झोला अंदर दो प्लास्टिक थैली में 2 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत ₹35,000 रखा हुआ मिला संदेही से पूछताछ किए जाने पर ओडिशा से लाकर पुड़िया बनाकर बेचना बताया । आरोपी गुहाराम चौहान के कृत्य पर थाना पुसौर में 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह बैरागी,प्रधान आरक्षक शंभू पांडे,राजेश गुप्ता,शिव पैकरा,आरक्षक प्रकाश गिरी,दिनेश सिदार और चंद्रशेखर लोधा की प्रमुख भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button