कुएं में मिला युवक का शव: SDRF टीम ने बाहर निकाला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

[ad_1]

बैतूल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी निवासी युवक का शव कुएं में मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं के बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि सोमवार को टिकारी निवासी पुष्पेन्द्र राठौर (38) मेघनाथ चौक टिकारी का शव उसी के खेत में बने कुएं में पड़ा मिला। हादसा कैसे हुआ इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। युवक के शव कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही जानकारी सामने आएगी की युवक की मौत कोई हादसा है या फिर कोई आपराधिक कृत्य का शिकार होकर युवक की मौत हुई है। इस मामले में जमीन संबंधी विवाद के एंगल पर भी जांच की जा सकती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button