स्वच्छ सर्वेक्षण में खंडवा… देश में 21वां स्थान: MP में उज्जैन, छिंदवाड़ा के बाद सबसे स्वच्छ शहर खंडवा; कमिश्नर ने शहरवासियों को दी बधाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Ujjain In MP, Khandwa The Cleanest City After Chhindwara; The Commissioner Congratulated The Residents
खंडवा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान ने सफाई व्यवस्था का गली-मोहल्लों में जाकर निरीक्षण किया। लगातार मॉनिटरिंग की। इससे सफाईकर्मी सचेत रहे।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का रिजल्ट जारी हुआ तो इंदौर लगातार छठवीं बार फर्स्ट आया। इधर, हमारा खंडवा शहर का नंबर 21वें स्थान पर है। यदि महानगरों को छोड़ दिया जाए तो देश में 12वें तथा प्रदेश में उज्जैन, छिंदवाड़ा के बाद तीसरा स्थान है। हालांकि, यह स्वच्छता सर्वेक्षण के आंकड़े है।
पूर्व में यह थी खंडवा शहर की हालत
स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी मो. शाहीन खान ने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 में 434 शहरों की प्रतिस्पर्धा में खंडवा को 73 वां, वर्ष 2018 में 4203 शहरों की प्रतिस्पर्धा में 99 वां, वर्ष 2019 में 4237 शहरों में 93 वां और वर्ष 2020 में 4242 शहरों की प्रतिस्पर्धा में खंडवा ने 21वां स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2021 के स्वच्छ सर्वेक्षण में खंडवा 20 वें स्थान पर रहा। इस साल 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में खंडवा 12वें तथा ओवरऑल 21 स्थान पर रहा। पिछले मध्यप्रदेश में पांचवा स्थान था, इस साल तीसरा स्थान है। ये रैकिंग 1 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों के बीच की है।
‘ये शहरवासियों की मेहनत है, जिनके बूते यह रैंकिंग प्राप्त हुई है, शहर का नाम देशभर में रोशन हुआ है। नगर निगम की पूरी टीम ने स्वच्छता प्रबंधन को लेकर प्लानिंग के साथ बेहतर काम किया। इसी का नतीजा है कि, स्वच्छ सर्वेक्षण टीम को शहरवासियों ने बेहतर फीडबैक दिया। आगे ओर बेहतर काम किए जाएंगे।’
– सविता प्रधान, कमिश्नर, नगर निगम, खंडवा
स्वच्छता का रिजल्ट…

Source link