खंडवा में ‘तारक मेहता’ के शैलेश लोढ़ा: साहित्यकार आलोक सेठी के ‘संडे का फंडा’ पुस्तक का विमोचन; अनाज मंडी में कार्यक्रम

[ad_1]
खंडवा2 घंटे पहले
शनिवार शाम को पुरानी अनाज मंडी में गीत-संगीत का समां रहा। टीवी आर्टिस्ट और तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (मेहता साहेब) खंडवा पहुंचे। अवसर था साहित्यकार आलोक सेठी की पुस्तक संडे का फंडा के विमाेचन का। रात 8 बजे से कार्यक्रम शुरु हुआ, गीतकार योगेश मीणा की प्रस्तुतियों के बाद कार्यक्रम शुरु हुआ। पुस्तक विमोचन के बाद शैलेश लोढ़ा ने प्रस्तुतियां दी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us